Rajasthan BJP Chief CP Joshi: राज्य में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जोशी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि एक व्यक्ति एक पद के सख्त मानदंड के तहत इस्तीफे की पेशकश की है।

सीपी जोशी को राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं विधानसभा चुनाव के बाद ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मिली जीत के बाद उनको लोकसभा चुनाव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई और उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। बता दें कि राजस्थान में झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर और चौरासी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं।

किरोड़ी लाल मीणा को जिम्मेदारी मिलने की अटकलें

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद सियासी गलियारों में काफी हलचल शुरू हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी चीफ का पद दिया जा सकता है। किरोड़ी लाल मीणा पहले ही राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रही है। किरोड़ी लाल मीणा ने पहले भी कहा था कि वह अभी करीब 10 साल तक सक्रिय राजनीति से दूर नहीं होना चाहते हैं।

राजस्थान की पांच सीटों पर होंगे उपचुनाव

बता दें कि राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। लोकसभा इलेक्शन में हनुमान बेनीवाल, हरीश मीणा, राजकुमार रोत, मुरारी लाल मीणा, बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की है। हनुमान बेनीवाल खींवसर से, हरीश मीणा देवली से, राजकुमार रोत चौरासी से, मुरारी लाल मीणा दौसा से और झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला अब जनता की बात को लोकसभा में पहुंचा रहे हैं।