Raja-Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले राज-सोनम केस में आज बड़ी सफलता तब मिली, जब गाजीपुर पुलिस सोनम रघुवंशी को एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। राज और सोनम मेघालय में घूमने गए थे और 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था और सोनम 23 मई से लापता थी। इसके बाद से यह केस पेचीदा हो गया था।
सोनम रघुवंशी लापता थी और आज 9 जून को सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। वह पूरी तरह स्वस्थ है। सोनम के लापता होने पर आशंका जताई जा रही थी, कि उसकी किडनैपिंग हुई है या उसका भी मर्डर कर दिया गया है।
आज की बड़ी खबरें | Raja-Sonam Raghuvanshi Case LIVE Update
2 जून को मिली थी लाश
मेघालय के सोहरा के पास एक घाटी में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था। साथ ही मेघालय पुलिस ने 3 हमलावर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये हमलावर मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब दावा किया जा रहा है कि ये हत्याकांड पत्नी सोनम द्वारा ही रचा गया है, लेकिन ये पूरा घटनाक्रम क्या है, इसकी टाइमलाइन को भी समझ लीजिए।
देर रात रोती हुई ढाबे पर आई थी सोनम रघुवंशी, फोन मांगकर परिजनों से की बात और फिर….
केस की पूरी टाइमलाइन
शादी के बाद 20 मई को गए थे मेघालय
इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी, जिसके बाद ये लोग 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे।
23 मई से गायब
मेघालय में हनीमून मनाने गए सोनम और राजा 22 मई को रूट ब्रिज जाते हैं और फिर फिर नोंग्रियाट में रात भर रहते हैं। अगले दिन 23 मई को चेक आउट करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। उनका स्कूटर लावारिस पाया जाता है।
2 जून को मिली राजा की लाश
2 जून को मेघालय में ही राजा रघुवंशी की लाश मिलती है जबकि सोनम उस वक्त तक भी लापता ही थी। इसके बाद इंदौर से लेकर मेघालय तक की पुलिस उसकी तलाश शुरू कर देती है।
9 जून को सोनम की गाजीपुर से गिरफ्तारी
9 जून को सोनम रघुवंशी ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया। दूसरी ओर एमपी से 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनम के पिता ने बेटी का लिया पक्ष
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। वहीं आज सोनम की गिरफ्तारी के बाद उनका कहना है कि उनकी बेटी इस तरह का अपराध कर ही नहीं सकती है।
राजा रघुवंशी केस में नया मोड़, पत्नी सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार
दुल्हन के दरवाजे पर दूल्हे को पीटकर मार डाला, गाजीपुर में बसने से पहले ही दबंगों ने उजाड़ दिया घर