इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सोनम को यूपी पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया जिसके बाद अब मेघालय पुलिस उसे शिलांग लेकर जा रही है। इस मामले में जहां सोनम के परिवार वाले उसे बेकसूर बता रहे हैं वहीं राजा के परिवारवालों ने गुनहगारों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। इस मामले पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमें यकीन है कि मामले में 5 से ज़्यादा आरोपी हैं।

विपिन रघुवंशी ने कहा, “हमें यकीन है कि मामले में 5 से ज़्यादा आरोपी हैं। जब सोनम ने सरेंडर किया, तो उसने अपने भाई को फ़ोन करके बताया कि कोई उसे यहां छोड़ गया है। वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती थी? अब हमें पता चला है कि वह बस से यहां खुद ही पहुंची थी। उसके साथ दो और लोग थे। उसने सिर्फ़ पूरा मामला बनाया। वह दिखावा कर रही है।”

राजा रघुवंशी के भाई बोले- सोनम ने शायद राज के घर में शरण ली थी

राजा रघुवंशी के भाई ने आगे कहा, “हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है अगर राज कुशवाहा बेगुनाह होता तो वह सोनम से घंटों बात नहीं करता। सोनम राज के होमटाउन में मिली थी, उसने शायद राज के घर में शरण ली थी। राजा की हत्या और उसकी बॉडी मिलने के बीच के समय में सोनम राज से घंटों बात करती थी।”

विपिन ने बताया, “राजा की सोनम से शादी करवाने से पहले हमने उनके फैमिली बैकग्राउंड की जांच की थी। हमें नहीं पता था कि सोनम ऐसी निकलेगी। सोनम की मां ने हमसे सारी बातें छिपाईं, उन्होंने हमें पूरी कहानी नहीं बताई। अगर सोनम के पिता और भाई को राज के बारे में पता होता तो वे उसे अपनी फ़ैक्ट्री से निकाल देते।”

मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए- राजा रघुवंशी की मां

वहीं, दूसरी ओर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए। आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, कुछ और भी लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।” उमा रघुवंशी ने आगे कहा, “हम सोनम को अपने परिवार में पाकर इतने खुश थे कि हमने यह नहीं सोचा कि इससे बुरा कुछ हो सकता है। राजा बहुत खुश था। मैंने उनसे आखिरी बार 23 मई को बात की थी, मुझे अंत तक कोई संदेह नहीं था।”

Sonam Raghuwanshi News LIVE Updates

राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस की मांग के अनुसार सभी आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को भी 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई। राजा रघुवंशी के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था। सोमवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे। पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में किया गया। सायम ने कहा, “एनईआईजीआरआईएचएमएस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव हैं – एक पीछे और एक सामने।” भैया मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता…’, रोते हुए बोली राज कुशवाहा की मां