Maharashtra Polls: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चीफ राज ठाकरे ने बुधवार को अमरावती में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने का मुद्दा उठाया। मनसे चीफ ने कहा कि मुझे सत्ता दो, और मैं सुनिश्चित करूंगा कि महाराष्ट्र में किसी भी मस्जिद पर एक भी लाउडस्पीकर न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम नेता मस्जिदों से फतवा जारी कर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लिए वोट मांग रहे हैं।

ठाकरे ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के कार्यकाल के दौरान मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाने के लिए मजबूर किया था, जिसके कारण उनके समर्थकों के खिलाफ 17,000 मामले दर्ज किए गए थे।

नवाब मलिक के लिए प्रचार करेंगे अजित, बोले- उनके खिलाफ कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ

नवनीत राणा की चुनाव हार के बाद की स्थिति को याद करते हुए राज ठाकरे ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने अमरावती की सड़कों पर खुलेआम जश्न मनाया। ठाकरे ने प्रशासन की निष्क्रियता की आलोचना की और चुनौती देते हुए कहा कि हमें सत्ता दो, और अगर मैं इन लाउडस्पीकरों को हटाने में विफल रहता हूं, तो मुझे जवाबदेह ठहराओ।

शरद पवार पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने उन्हें “संत शरदचंद्र पवार” कहा और उन पर ओबीसी और मराठा समुदायों के बीच विवाद भड़काने का आरोप लगाया। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे द्वारा हाल ही में जिलों में शिवाजी महाराज के मंदिर बनाने के आह्वान पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या मूर्तियां पर्याप्त नहीं हैं कि हर जिले में मंदिर बनाए जाने चाहिए?

राज ठाकरे के बयान पर रामदास अठावले का पलटवार

वहीं राज ठाकरे के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये बार-बार ऐसे बयान ही देते हैं। वो मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटा सकते हैं।

अठावले ने कहा कि राज ठाकरे की सत्ता में वापसी को लेकर कहा कि वो सत्ता में नहीं आ सकते हैं, इसके लिए वो कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें। इसके लिए चाहे कितने भी साल क्यों बीत जाएं। रामदास अठावले बोले कि महाराष्ट्र में चुनाव के सत्ता में आना राज ठाकरे के लिए बहुत मुश्किल ही ज्यादा मुश्किल होगा, जो भी पार्टी मस्जिद से लाउडस्पीकर की हटाने की कोशिश करेगी मेरी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की पार्टी से जीता हुआ एमएलए भी अपने बलबूते पर जीतकर नहीं आता है। भला वो चुनाव कैसे जीतेंगे। उनका सपना अधूरा ही रह जाएगा। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर को हटाने की बजाय पहले सरकार को हटाओ। राज ठाकरे की ओर से इस तरह की बयानबाजी बार-बार करना सही नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस देश के मुसलमानों को संविधान से प्यार है। यहां के मुसलमानों को देश से प्यार है। हिंदुओं के साथ भाईचारा बनाए रखने और उसे मजबूत करने वाले मुसलमान हैं, जो अपने मुल्क और वहां के लोगों से प्यार करते हैं, ऐसे मुसलमानों का विरोध करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी मुसलमानों का मैंने हमेशा से विरोध किया है। ऐसे मुसलमानों को उनके किए की सजा भी दी जानी चाहिए।

बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा। जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।