महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने वाले हैं लेकिन उनका यह दौरा विवादों में नजर आ रहा है। दरअसल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की चेतावनी के बाद अब संत परमहंस दास ने भी कहा है कि अगर राज ठाकरे माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें अयोध्या नहीं आने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज ठाकरे अगर उत्तर भारतीयों से बिना माफी मांगे अयोध्या आते हैं तो उन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे। बता दें कि संत परमहंस ने कहा कि अगर राज ठाकरे छमा मांगकर आते हैं तो कोई बात नहीं। उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है।

बता दें कि अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद के बाद राज ठाकरे ने अयोध्या यात्रा करने का फैसला किया है। वो 5 जून को अयोध्या पहुंचेंगे। इसको लेकर उनका विरोध भी देखा जा रहा है। सबसे पहले यूपी के गोंडा जिले के कैसरगंज से बाहुबली भाजपा सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देने की बात कही।

हालांकि अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने राज ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा कि अयोध्या आने वाले हर किसी व्यक्ति का स्वागत है। भगवान राम की शरण में जो भी आएगा उसका स्वागत है। लल्लू सिंह ने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से विनती है कि राज ठाकरे को सद्बुद्धि मिले कि वे पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करें।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद लल्लू सिंह भले ही राज ठाकरे का समर्थन कर रहे हों लेकिन दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर भारतीयों से जबतक राज ठाकरे माफी नहीं मांगते हैं तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि उन्होंने राज ठाकरे के विरोध में गोंडा बहराइच और अयोध्या में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाये हैं।

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने तेवर सख्त करते हुए कहा, “यह पार्टी का नहीं मेरा निजी आंदोलन है। मैं पहले भगवान राम का वंशज हूं, फिर उत्तर भारतीय और तब भाजपा सांसद हूं।” वहीं उन्होंने लल्लू सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वो जानते हैं कि अगर बृजभूषण शरण सिंह ने कह दिया तो राज ठाकरे नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के अलावा महाराष्ट्र से कोई और आएगा तो उसका हम स्वागत करेंगे।