कांग्रेस नेता राज बब्बर ने मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘सेल्फी’’ सरकार देश की सीमाओं की रक्षा और अंदरूनी सुरक्षा को मजबूत करने के बजाए ‘‘महाराज मोदी’’ की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने में व्यस्त है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘एक वर्ष के अंदर महाराज मोदी की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों से समझौता किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘सरकार की प्राथमिकताएं हमारी सीमाओं की रक्षा करना और अंदरूनी सुरक्षा को मजबूत करना नहीं है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री की छवि को चमकाने के लिए घुटने टेकने की राजनीति कर रही है। हमारे देश की रक्षा नीति अब काफी कमजोर हो गई है।’’उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से प्राप्त किसी भी लाभ पर वह श्वेत पत्र जारी करे।

बब्बर ने कहा, ‘‘यह सेल्फी की सरकार है जहां केवल एक व्यक्ति बोलता है। मैं चाहता हूं कि महाराज मोदी नीत सरकार को श्वेतपत्र जारी कर बताना चाहिए कि मोदी के विदेश दौरे से देश को किस तरह का लाभ हुआ।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि पिछले एक वर्ष में नियंत्रण रेखा और चीन के साथ लगती सीमा पर घुसपैठ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा गलत विदेश नीति और कूटनीति के कारण काफी संख्या में संघर्ष विराम उल्लंघन और सीमा पार से गोलीबारी हुई है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चीन हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है। आप (प्रधानमंत्री) चीन में बैठे हैं और वे पीओके में भारी निवेश कर रहे हैं। लेकिन आप सवाल नहीं उठाते। यह किस तरह की कूटनीति है?’’

उन्होंने कहा कि सरकार के बारे में कहा जाने लगा है, ‘‘बढ़ता रहे सीमा पर वार, ऐसी है मोदी सरकार।’’