रीता बहुगुणा जोशी के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस की तरफ से रीता के दल-बदल पर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कांग्रेस नेता व यूपी कांग्रेस के चीफ राज बब्बर ने रीता को ‘दगाबाज’ करार दिया है। राज बब्बर ने कहा कि ‘ये (रीता) इतिहास की प्रोफेसर थीं। शायद यही कारण है कि अपने परिवार के इतिहास को दोहराने में चूक नहीं रही हैं। इनके परिवार में ये चौथा-पांचवां बदलाव है।” वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी रीता के पार्टी बदलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”अवसरवादी एक जगह टिकते नहीं। असली बात है कि वो सीट जीत नहीं सकती थीं, मुकाबला मुश्किल था।” पिछले तीन-चार दिन ने रीता के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, मगर पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं था। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में रीता पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी में शामिल होकर क्या बोली रीता बहुगुणा जोशी, देखें वीडियो:
बीजेपी में शामिल होने के बाद रीता ने कहा, ”मैंने राष्ट्रहित और प्रदेश हित में यह फैसला लिया है। मैंने बहुत ही सोच समझकर यह फैसला लिया है। जोशी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर उसकी आलोचना करते गुए कहा कि हाल के दिनों में हुई गतिविधियों ने मुझे स्तब्ध कर दिया है।” राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रीता बहुगुणा ने कहा कि सोनिया गांधी हमारी बातें सुनती थीं, लेकिन राहुल नहीं सुनते। उन्होंने कहा- ”जब सारे विश्व ने इसको स्वीकार कर लिया कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। मुझे यह कतई पसंद नहीं आया कि कांग्रेस या अन्य पार्टियां इस पर सवाल उठाएं। ‘खून की दलाली’ जैसे शब्द का उपयोग किया गया। उससे मैं काफी दुखी हो गई। 24 सालों तक कांग्रेस की सेवा की लेकिन मुझे लगता है कि इसकी साख खत्म हो चुकी है, राहुल गांधी का नेतृत्व लोगों को स्वीकार्य नहीं है।”
यूपी से अलग, एक दिलचस्प मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत व न्यूजीलैंड की टीमें सीरीज का दूसरा वनडे खेल रही हैं। मैच की लाइव अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।