Raipur South Assembly ByPoll Election/Chunav Result 2024: छत्तीसगढ़ राजनीति के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है। छत्तीसगढ़ की रायपुर साउथ सीट पर हुए उपचुनाव 2024 में वोटों की पूरी हो चुकी है और अंतिम आंकड़े सामने आ चुके हैं। बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने अपने विरोधी कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 से हराकर इस विधानसभा में बीजेपी का परचम लहराया है। आपको बता दें कि, रायपुर साउथ सीट से अभी तक बीजेपी का ही कब्जा रहा है, जो आज भी जारी है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में 30 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। हालांकि मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। बीजेपी की तरफ जहां सुनील सोनी हैं तो वहीं, उनसे मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा हैं। यह गढ़ केंद्रीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है।

Madhya Pradesh Budhni By-Election Result 2024 LIVE: मध्य प्रदेश बुधनी विधानसभा उपचुनाव परिणाम होने वाला है जारी, जानें पल-पल की लाइव अपडेट

Raipur South Assembly ByPoll Election/Chunav Result 2024: रायपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट</strong>

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसुनील सोनी89220
कांग्रेसआकाश शर्मा43053
Raipur South Assembly ByPoll Election/Chunav Result 2024: रायपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट

इससे पहले यहां से बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने 61.73 वोटिंग के साथ जीते थे। तब उन्होंने 68000 मतों से जीते थे। यहां अब सुनील सोनी खड़े हैं। वहीं, उपचुनाव में वोटिंग 50.50 फीसदी हुई है। 1 लाख से अधिक वोटर्स ने मतदान नहीं किया है।

Madhya Pradesh Budhni, Vijaypur By-Election Result 2024 LIVE

Raipur South Assembly Election/Chunav Result 2018: रायपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपी बृजमोहन अग्रवाल 77589
52.7%
कांग्रेसकन्हैयालाल60093
40.82%
Raipur South Assembly Election/Chunav Result 2018: रायपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट

2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो रायपुर साउथ सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस के कन्हैयालाल को हार का सामना करना पड़ा था।

Vijaypur Assembly ByPoll Result 2024: विजयपुर से कौन मारेगा बाजी? यहां जानें रिजल्ट

Raipur South Assembly Election/Chunav Result 2013: रायपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपी बृजमोहन अग्रवाल81429
59.25%
कांग्रेसडॉ. किरणमयी नायक 46630
33.93%
Raipur South Assembly Election/Chunav Result 2013: रायपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट

2013 विधानसभा चुनाव की में रायपुर साउथ सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. किरणमयी नायक को हार का मुंह देखना पड़ा था।