दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आज जमकर बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिल्ली में बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल दिल्ली में 20 साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है।
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तेज बारिश शुरू हुई और शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश होती रही। इस दौरान 126.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले 10 जुलाई 2003 को दिल्ली में 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी जमा हो गया और मिंटो ब्रिज को तो बंद करना पड़ा।
दिल्ली में बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरे और सड़क पर गड्ढे भी हो गए। करोल बाग में तो एक दीवार ढह गई, जिसके कारण एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बारिश के कारण प्रगति मैदान टनल को भी बंद कर दिया गया, क्योंकि यहां पर काफी अधिक पानी भर गया था। कई जगहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और ट्रैफिक कंट्रोल रूम में लगातार पेड़ गिरने और सड़क धंसने की खबरें आती रही।
शनिवार को देश के 8 राज्यों में तेज बारिश हुई। असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, गोवा, कर्नाटक और नागालैंड के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई और इसके चलते कई लोगों की जान भी चली गई। कर्नाटक में बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं उत्तराखंड में 154 सड़कें बारिश के कारण बंद कर दी गई। इन सड़कों पर या तो पेड़ गिरे थे या फिर सड़कें धंस गई थी। वहीं असम के 6 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।
अगले पांच दिनों तक होगी तेज बारिश
वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में तेज बारिश होगी। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दक्षिण कश्मीर में खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई। केरल के मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।