देश के 70 हजार रेल ड्राइवरों ने दिसंबर में दो दिन की भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। ऐसा उन्होंने रेल मंत्रालय के एक ऑर्डर के जवाब में किया है। मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि सभी लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट विभाग की ओर से उन्हें दिए गए मोबाइल फोन का नंबर और कॉल डिटेल विभाग के पास दर्ज कराएं।
मंत्रालय ने यह जानने के मकसद से ऐसा आदेश दिया है कि ड्राइवर या असिस्टेंट ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान कहीं मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो नहीं करते। लेकिन, ड्राइवरों का कहना है कि यह उनकी निजता में दखलअंदाजी है।
रेलवे ने क्लोज्ड यूजर ग्रुप प्लान के तहत सभी लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को मोबाइल फोन की सुविधा दी है। आदेश के मुताबिक सिग्नलिंग व टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को डिटेल देनी होगी।
प्रोवाइडर हर नंबर से किए गए और रिसीव हुए कॉल की रिपोर्ट हर महीने रेलवे को दिया करेगा। इसे देख कर अफसर यह जान सकेंगे कि कोई लोको पायलट या असिस्टेंट लोको पायलट ड्यूटी के दौरान फोन इस्तेमाल कर रहा है या नहीं।
नियमत: ट्रेन चलाते समय फोन स्विच रखना होता है। फोन का इस्तेमाल करने की सजा के तौर पर चार्जशीट दाखिल करना, वेतन बढ़ोत्तरी रोकना और निलंबित करना शामिल है।
हाल में इटारसी में एक ड्राइवर को ड्यूटी के दौरान फोन इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद मामला कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ गया। रेलवे का नया आदेश आने के बाद लोको पायलट्स ने जोनल रेलवे में इसके खिलाफ मेमो दिया है। उन्होंने 14-15 दिसंबर को भूख हड़ताल करने का फैसला किया है।
