रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल बजट 2016 में शताब्दी ट्रेन के डिब्बों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन की बाेगियों से रिप्लेस करने का एलान कर सकते हैं। इसके साथ ही डिब्बों के नए रंग, डिब्बों की अनूडी डिजाइन और लिनन की रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन के जरिए पहचान का प्रस्ताव भी प्रभु अपने दूसरे रेल बजट में शामिल कर सकते हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार 2013-14 रेल बजट में घोषित ‘अनुभूति’ क्लास डिब्बों की योजना को शुरू किया जा सकता है। वर्तमान में यह योजना अधर में लटक रही है।
इनके साथ ही ट्रेनों की गति बढ़ाने व यात्रा के दौरान झटकों को कम करने के लिए लिंक हाॅफमैन बुश(एलएफएच) कोच लगाए जा सकते हैं। इन डिब्बों के चलते ट्रेन की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे रेलवे को सेमी हाई स्पीड ट्रेन के लिए डिब्बे बनाने की क्षमता संपन्न बनने में भी मदद मिलेगी। रेल बजट में यात्री सुविधा और डिब्बों की अंदरूनी साज-सज्जा को भी प्राथमिकता दी जा सकती है।
Read Also: रेलवे ने शुरु की नई योजना, मुफ्त में चलती ट्रेन में देख पाएंगे फिल्में व टीवी सीरियल
अन्य प्रस्तावों में एसी डिब्बों में दोनों तरफ स्विंग होने वाले दरवाजे लगाने को शामिल किया जा सकता है। इससे आपात परिस्थितियों में यात्रियों को आसानी से निकाला जा सकेगा। वहीं डिब्बों में धुंए व आग की पहचान के लिए भी सिस्टम लगाए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार रेलमंत्री प्रत्येक डिब्बे में डस्टबिन रखने व स्टेशनों पर टॉयलेट्स् की स्थिति सुधारने का एलान भी कर सकते हैं।
Read Also: सफर से ऐन पहले भी मिल सकेगी कंफर्म बर्थ, रेलवे ने शुरू किया नया सिस्टम