भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत एक महीने में अब एक व्‍यक्ति अब छह से ज्‍यादा ऑनलाइन रेल टिकट बुक नहीं करा सकता। नए नियम 15 फरवरी से लागू हो जाएंगे। इससे पहले एक महीने में एक व्‍यक्ति 10 टिकट बुक करा सकता था। रेलवे का मानना है कि एक महीने में 10 टिकट बुक कराने वाले 10 प्रतिशत लोग टिकटों की दलाली कर रहे हैं।

Read AlsoRailway का नया नियम: तीन घंटे से ज्‍यादा पुराने जेनरल टिकट पर ट्रेन में बैठे तो लगेगा जुर्माना

अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच तत्काल कोटे के तहत एक आईडी से सिर्फ 2 टिकट ही बुक हो पाएगी। इसके साथ ही अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक क्विक बुक का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा। रेलवे ने सुबह 8 से 8.30 तक और 10 से 10.30 तक एजेंटों के login पर भी रोक लगा दी है। साथ ही सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इ-वॉलेट या कैश कार्डस के जरि भी बुकिंग नहीं होगी।

रेलवे की प्‍लेन जैसी सुविधाओं वाली महामना एक्‍सप्रेस का परिचालन शुरु, देख्‍ािए तस्‍वीरें:

महामना एक्‍सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें वर्ल्‍ड क्‍लास लेवल के कोच लगे हुए हैं। ट्रेन 25 जनवरी से आम मुसाफिरों के लिए शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को वाराणसी से महामना एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

शत लोग एक महीने में छह के करीब ही टिकट बुक करते हैं। केवल 10 प्रतिशत लोग ही छह से ज्‍यादा टिकट बुक करते हैं। अधिकारियों के अनुसार सामान्य टिकटों की बुकिंग सुबह आठ से रात दस बजे तक जबकि तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह दस से 12 बजे तक होगी। सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक क्विक बुक ऑप्शन बंद रहेगा।