Nadda Attack Rahul: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अखबार में लेख लिख फिर दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई थी और उसी धांधली की वजह से बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली। उनके उस लेख पर जमकर बवाल हो रहा है और बीजेपी ने उन्हें घेरने का काम किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी के दावों को फर्जी बता दिया है।

नड्डा का राहुल गांधी पर वार

जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा है कि राहुल गांधी का नया आर्टिकल फर्जी नेरेटिव फैलाने का सबसे बड़ा ब्लूप्रिंट हैं, ये उनकी बौखलाहट है जो लगातार चुनाव हारने की वजह से दिख रही है। सबसे पहले कांग्रेस राहुल गांधी की हरकतों की वजह से चुनाव में हारती है। फिर आत्ममंथन करने के बजाय वे फर्जी नेरेटिव बनाने में लग जाते हैं, धांधली का रोना रोते हैं। फिर सभी तथ्यों को भी वे नजरअंदाज करते हैं, हर संस्थान को कोसते हैं, कोई सबूत भी नहीं दिखाते। कई बार एक्सपोज हो चुके हैं, लेकिन अभी भी झूठ बोल रहे हैं। अब ये सब इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि बिहार चुनाव में भी हार निश्चित है। लोकतंत्र को ड्रामा नहीं चाहिए, सच्चाई चाहिए।

बिहार के अगले ‘नीतीश कुमार’ बनना चाहते हैं चिराग

फडणवीस भी राहुल पर बरसे

वैसे जेपी नड्डा से पहले सीएम फडणवीस ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया था। राहुल के आरोपों पर उन्होंने दो टूक कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार स्वीकार कर ली है। जब तक राहुल गांधी जमीन पर नहीं उतरेंगे, तथ्यों को नहीं समझेंगे, खुद को और अपनी पार्टी को झूठा आश्वासन नहीं देंगे, तब तक उनकी पार्टी कभी नहीं जीत सकती।

देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें जागना होगा और वास्तविकता को समझना होगा। अन्यथा वे ऐसी बिन सिर-पैर की बातें करते रहेंगे। न तो राहुल गांधी समझते हैं कि वे क्या कह रहे हैं, न ही लोग समझते हैं कि वे क्या कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव पर फिर उठाए सवाल