कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक बीजेपी प्रवक्ता की विवादास्पद टिप्पणी पर पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया था। वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है।
न्यूज18 केरल चैनल पर बीजेपी की तरफ से बोलते हुए महादेव ने लद्दाख हिंसा पर एक डिबेट के दौरान कहा कि “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।” वेणुगोपाल ने कहा, “हिंसा भड़काने की एक बेशर्मी भरी कार्रवाई में महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि ‘राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी।’ यह न तो जुबान फिसली है और न ही लापरवाही से कही गई अतिशयोक्ति। यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनेताओं में से एक को एक सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है।”
कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी ने कहा, “सत्तारूढ़ दल के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा इस तरह के जहरीले शब्द कहे जाने से न केवल राहुल गांधी का जीवन खतरे में पड़ता है, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करता है, विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़ दीजिए।”
ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में नहीं है कांग्रेस का भविष्य’, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान
राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही सीआरपीएफ ने उनकी सिक्योरिटी के संबंध में भी कई पत्र लिखें हैं। वेणुगोपाल ने कहा, “हैरानी की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया ऐसा ही एक पत्र रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया, जिससे इसके पीछे की मंशा पर गंभीर सवाल उठते हैं। इस पृष्ठभूमि में, यह न केवल चिंताजनक है, बल्कि बेहद निंदनीय भी है कि बीजेपी के एक प्रवक्ता ने इतनी हिम्मत दिखाई कि वह खुली जान से मारने की धमकी दे डाली, जिससे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए रची जा रही एक बड़ी, भयावह साजिश की बू आती है।”
इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थित या उससे जुड़े तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये गांधी को जान से मारने की धमकियों के कई मामले सामने आए हैं। वेणुगोपाल ने कहा, “अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप स्पष्ट करें कि आपकी पार्टी और सरकार का क्या रुख है। क्या आप खुले तौर पर आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो भारत के सार्वजनिक जीवन में जहर घोल रही है।”
ये भी पढ़ें: पटना से राहुल ने दे दिया तेजस्वी को सीधा संदेश