कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शानिवार को कोलकाता का दौरा किया। गुरुवार 31 मार्च को उत्तरी कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर गिर गया था। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। कोलकाता पहुंच कर राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात की और मीडिया से कहा कि वो इस समय कोई राजनैतिक बयान नहीं देना चाहते वो सिर्फ यहां लोगों से मिलने आए हैं।

राहुल गांधी ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पहुंच लोगों का हाल जाना। इससे पहले ममता बनर्जी भी हादसे की जगह का दौरा कर चुकी हैं।