कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड की जगह रायबरेली सीट को रखने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद से ही कहा गया कि वायनाड की जनता और वहां की कांग्रेस इकाई कुछ नाराज है। इस बीच राहुल गांधी की तरफ से एक भावुक कर देने वाली चिट्ठी लिखी गई है। उस चिट्ठी में उन्होंने वायनाड की जनता का आभार जताया है।
राहुल गांधी की भावुक चिट्ठी
उस चिट्ठी में राहुल गांधी ने लिखा है कि वायानाड की जनता से उन्हें बेपनाह प्यार मिला है, वे लगातार कह रहे हैं कि उनके पास शब्द नहीं है कि वे किस प्रकार से यहां की जनता का धन्यवाद अदा कर सके। राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि वायानाड की जनता ने उस समय उनका साथ दिया जब वे सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, जब उन्हें समर्थन, रक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
एक बड़ा संदेश देते हुए कांग्रेस नेता ने यहां तक बोला कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन से धर्म से आते हैं, आप किस समुदाय से हैं, आपने किस पार्टी को वोट दिया है। उनका मानना है कि हर समुदाय ने, हर धर्म ने उन्हें वायनाड में बेपनाह प्यार दिया और उनका समर्थन किया। राहुल गांधी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में जब भी जरूरत पड़ेगी, वे वायनाड की जनता के लिए मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।
प्रियंका पहुंचेगी लोकसभा?
वैसे वायनाड सीट पर अब उपचुनाव होने वाला है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ रही हैं, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात का ऐलान किया था कि प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी डेब्यू करने जा रही हैं। तब कहा गया था कि राहुल गांधी की ही सीट वायनाड से प्रियंका उपचुनाव लड़ेंगी। अगर वे जीत जाती हैं तो लोकसभा में दोनों राहुल और प्रियंका की सियासी केमिस्ट्री जमने वाली है, उस स्थिति में मोदी सरकार के लिए चुनौती और ज्यादा खड़ी हो जाएगी और विपक्ष की आवाज और बुलंद होगी।