संसद के मॉनसून सत्र के तहत लोकसभा में बुधवार को गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार पर बहस हुई। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष एक वक्त अपना सिर झुकाए नजर आए, ऐसा लग रहा था जैसे वे सो रहे हों। बसपा सुप्रीमाे मायावती ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस दलितों को लेकर कितनी चिंतित है। उधर, कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ पार्टी नेता रेणुका चौधरी से सफाई देते हुए पूछा है कि कोई इतने शोर के बीच कैसे सो सकता है। उन्होंने कहा, ”कोई इतने शोर के बीच कैसे सो सकता है? वह सो नहीं रहे थे।”
उन्होंने कहा, ”गर्मी से हम अंदर आते हैं और एसी में आंखें बंद करते हैं।” चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी सोते पाए गए, इन आरोपों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। टीवी स्क्रीन पर राहुल गांधी अपना सिर टिकाए, आंखें मूंदे पाए गए। यह साफ नहीं था कि वह झपकी ले रहे थे या उन्होंने आंखें बंद कर रखी थी। उन्हें गुजरात के उना जाना है, जहां वे गौ रक्षकों द्वारा सताए गए दलित पीड़ितों से मिलेंगे।
READ ALSO: Parliament LIVE: राजनाथ सिंह के बयान के वक्त सो रहे थे राहुल गांधी !
कांग्रेस के विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर संसद में भाजपा की सरकार पर हमला बोला। 11 जुलाई एक दलित परिवार को गौ रक्षकों ने उना में कथित तौर पर गाय की चमड़ी उतारने के लिए सार्वजनिक रूप से पीटा था।