भाजपा नेता और आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय की ओर से मंगलवार को राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया गया था, जिसमें दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता एक नाइट क्लब में दिखे हैं। वहीं इस वीडियो पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी एक दोस्त के निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मित्र देश नेपाल गए हैं।
अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि “जब मुंबई में हंगामा मचा था राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे। वे एक ऐसे समय में नाइट क्लब में हैं जब उनकी पार्टी में लगातार उथल-पुथल हो रहा है।”
इस वीडियो को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा “लगातार पार्टी, छुट्टियां, वेकेशन हॉलीडे, प्राइवेट फॉरेन ट्रिप्स अब देश के लिए ये कोई नई बात नहीं है। एक निजी नागरिक के रूप में इसमें कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन आप एक सांसद हो और एक राष्ट्रीय पार्टी के परमानेंट बॉस है जो दूसरों को उपदेश देते रहते हैं….”
इसके अलावा भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि “पहचान कौन? वो कौन हैं।” वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- “मैंने फिलहाल अभी वीडियो नहीं देखा है। वह आए दिन पार्टी करते हैं, वैसे भी उन्हें कोई नहीं रोकता। संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है जहां किसी को भी पार्टी करने से रोका जा सके। वह पार्टी ज्यादा करते हैं और अपनी पार्टी के लिए कम काम करते हैं।”
पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से सफाई देते हुए प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- ““राहुल गांधी बिन बुलाए मेहमान के रूप में नहीं गए हैं, जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिन मनाने और पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के लिए केक काटने के लिए पाकिस्तान गए थे। राहुल गांधी एक दोस्त के निजी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए एक मित्र देश नेपाल गए हैं।”