नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांप्रदायिकता का ‘जहर’ फैलाने का आरोप लगाया और पार्टीजन से उन लोगों का मुकाबला करने को कहा जो जवाहरलाल नेहरू के ‘‘उदार भारत’’ को कथित रूप से तहस नहस करने पर तुले हैं ।

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने अपने भाषणों में हालांकि मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका संदर्भ स्पष्ट था ।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘क्रोधित’’ लोग इन दिनों देश चला रहे हैं । उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि इस अभियान के नाम पर फोटो खिंचवाये जा रहे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘इन दिनों प्यार और भाईचारे की बुनियाद को खत्म किया जा रहा है । एक तरफ घरों की रंगाई हो रही है और सड़कों को साफ किया जा रहा है । फोटो खिंचवाये जा रहे हैं । दूसरी तरफ, जहर फैलाया जा रहा है । बुनियाद को ही कमजोर किया जा रहा है ।’’

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सोनिया ने अपने भाषण में पार्टीजन से एकजुट होने और संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही जनता से जुड़ने और उन तत्वों का मुकाबला करने को कहा जो लोग नेहरू के उदार भारत की दृष्टि को तहस नहस करने पर तुले हैं ।