शहर के आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों तक पहुंच बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केन्द्र और दिल्ली सरकार पर अपने लंबे चौड़े वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए निशाना साधा और उन पर अपनी जिम्मेदारियों को एक दूसरे पर टालने का आरोप लगाया ।

राहुल गांधी हड़ताली सफाई कर्मचारियों के धरने में शामिल हुए और उन्हें आश्वस्त किया कि वे अब उनकी ‘‘जिम्मेदारी’’ हैं । सफाई कर्मचारी वेतन बकाये का भुगतान न होने के विरोध में दो जून से हड़ताल पर हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘आप दिल्ली सरकार के पास जाएं तो वह कहते हैं कि केन्द्र जिम्मेदार है । आप केन्द्र सरकार के पास जाए तो वह कहते हैं दिल्ली सरकार जिम्मेदार है । ये सब बहाने हैं और आपको तब तक कुछ नहीं मिलेगा जब तक कि आप अपनी ताकत नहीं दिखायेंगे । और मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं आपकी जिम्मेदारी उठाउंगा ।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपके साथ बैठकर, मैं भी अपनी थोड़ी सी ताकत इसमें जोड़ रहा हूं । मेरे पास समय है । आप मुझे बताये और मैं यहां एक घंटे, दो घंटे या यहां तक कि दस घंटे बैठने को तैयार हूं । आपने सही दिशा में कदम उठाया है । मांगने से आपको कुछ नहीं मिलेगा । आपको संगठित होना होगा और अपनी ताकत दिखानी होगी ।’’

राहुल गांधी ने यहां पटपड़गंज में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हड़ताली सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की, जहां उनका कार्यालय स्थित है और उनसे कहा कि वह ताकत और एकता प्रदर्शित करें ताकि उनके मुद्दों का समाधान हो ।

Read More: कार्रवाई और कूटनीति

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी जब दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार के पास जाते हैं तो ये दोनों अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर टालते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे ‘‘बहानों’’ से कर्मचारियों का भला नहीं होने वाला है ।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को सैनिक करार दिया और उन्हें भरोसा दिया कि वह जब कभी उन्हें बुलायेंगे वे आयेंगे और उनके साथ पंद्रह दिन तक भी बैठने को तैयार हैं ।

PHOTOS: राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज़ में खाई मछली…

ब्लू डेनिम और सफेद कुर्ता पहने राहुल गांधी सफाई कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठे और उनकी समस्यायें और शिकायतें सुनी । राहुल के साथ कांग्रेस के दिल्ली मामलों के प्रभारी पी सी चाको और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन भी थे।

सफाई कर्मचारी वेतन बकाये का भुगतान न होने के विरोध में दो जून से हड़ताल पर हैं, जिसके चलते सड़कों पर कूड़े का अंबार लग गया है और निवासियों को काफी कठिनाई हो रही है ।