कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के लगातार कमजोर होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रुपए में जारी गिरावट को एक ग्राफ के जरिए दर्शाया है और इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। ग्राफ के बैकग्राउंड में पीएम मोदी का एक भाषण है, जिसमें वह रुपए में गिरावट को लेकर तत्कालीन (कांग्रेस) सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि हिंदुस्तान का रुपया क्यों गिरता जा रहा है।
पीएम मोदी के भाषण के इस अंश के साथ रुपए में गिरावट का ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रुपए की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।”
राहुल गांधी ने इसके पहले भी रुपए में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि रुपए का 80 पर पहुंचना ‘अमृतकाल’ है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “Rupee @ 40 : ‘Refreshing’, 50 : ‘India in crisis’, 60 : ICU, 70 : Atmanirbhar, 80 : Am₹itkaal..” रुपए में गिरावट को लेकर अन्य विपक्षी दल भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और इस गिरावट के लिए मोदी सरकार की आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
रुपया फिसलकर 80 के करीब पहुंचा: रुपए में गिरावट लगातार जारी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए फिसलकर 80 के करीब पहुंच गया है। गुरुवार को रुपया फिसलकर 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया था। हालांकि, शुक्रवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला जब विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 पर पहुंच गया। रुपया 79.95 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.82 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। यह 8 पैसे की मजबूती के साथ 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।