Citizenship Amendment Bill 2019, PM Narendra Modi, Amit Shah, Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (11 दिसंबर) को आरोप लगाया कि ”मोदी-शाह सरकार” नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के माध्यम से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाये का प्रयास कर रही है। उन्होंने विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर में प्रदर्शन होने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए यह भी कहा कि वह पूर्वोत्तर की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं।
क्या बोले राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ”नागरिकता विधेयक मोदी-शाह सरकार की ओर से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाये का प्रयास है। यह पूर्वोत्तर के लोगों, उनकी जीवन पद्धति और भारत के विचार पर हमला है।” उन्होंने कहा, ”मैं पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनकी सेवा के लिए हाजिर हूं।”
Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
राज्यसभा में पेश: इस विधेयक को बुधवार को चर्चा और पारित कराने के मकसद से राज्यसभा में लाया जाएगा। कांग्रेस इस विधेयक को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका विरोध कर रही है। गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।
असम के मुख्यमंत्री का बयान: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर अफवाह न फैलायें। विधेयक के खिलाफ करीब 20 संगठनों की ओर से आहूत दिनभर की हड़ताल के चलते राज्य में जनजीवन प्रभावित हुआ। सोनोवाल ने असम में एक कार्यक्रम में कहा कि किसी को भी ‘‘विभाजनकारी ताकतों’’ को राज्य को अस्थिर नहीं करने देना चाहिए।
