तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। पिछले दो-तीन दिनों से रोज तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके हमला बोला है। हालांकि राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोग, महाराष्ट्र और राजस्थान का जिक्र करके सवाल पूछ रहे हैं।

राहुल ने कई न्यूज क्लीपों को शेयर करते हुए कहा- “राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी”। दरअसल देश में तेल की कीमतों के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों भी बढ़ी हैं। इसके अलावा लगभग सभी जरूरी चीजों के दाम हाल के दिनों में बढ़े हैं। विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक इस मामले को उठा रहा है। राहुल गांधी का ये बयान भी उसी क्रम में आया है।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर यूजर मोदी सरकार को घेरने के साथ-साथ कांग्रेस नेता से भी सवाल पूछ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां रेट क्यों कम नहीं हो रहे हैं?

राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आयुष (@AJ_Opinion) नाम के यूजर ने लिखा- “क्या आपने उसपर सवाल किया है कि महाराष्ट्र और अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में ईंधन की कीमतें भाजपा शासित राज्यों की तुलना में 10-15 रुपये अधिक क्यों हैं? वे ईंधन पर वैट क्यों नहीं कम कर रहे हैं? क्या भारत, रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जिम्मेदार है। जिसने वैश्विक ईंधन की कीमतों में हर दिन लगातार वृद्धि की है..”।

वहीं कल्पना सिंह (@kalpnasingh8) ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- “कल तक तो राजा बाबू यूपी में बाबाजी के शपथ ग्रहण समारोह में, लखनऊ शहर के डबल इंजन की सरकार में हुए परम विकास को पर्दे के पीछे छिपवाकर फोटोग्राफी कराने में व्यस्त थे। आज का पता नहीं…आज राजा बाबू प्रचार व फोटोग्राफी के लिये कहां प्रस्थान करने वाले हैं”।

स्वप्निल (@mantrisv) नाम के यूजर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा- “महाराष्ट्र में आपकी सरकार भी एमएलए को महल बनाके दे रही है और पेट्रोल भी बीजेपी राज्यों से 15 रुपया महंगा है। इसका कोई जवाब है?”