मोदी सरकार के मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। बिट्टू ने कहा है कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह बयान बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय नहीं है और उन्होंने अपना अधिकतर समय विदेश में ही बिताया है। बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं करते हैं क्योंकि वह जब बाहर जाते हैं तो हर बात को गलत तरीके से कहते हैं।

बिट्टू राहुल गांधी के द्वारा हाल ही में अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। पहले जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा था।

क्या कहा था राहुल ने?

याद दिलाना होगा कि राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में की गई एक टिप्पणी को लेकर भारत में काफी बवाल हुआ था। राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत में सिख समुदाय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया था।

राहुल गांधी ने कहा था कि लड़ाई इस बात की है कि भारत में सिख समुदाय के लोगों को देश में पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं, वे अपने गुरुद्वारों में जा सकेंगे या नहीं?

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर सिख समुदाय को बांटने की कोशिश की है। बिट्टू ने कहा कि यहां पर सिख समुदाय के कई लोग खड़े हैं और वह चुनौती देते हैं कि भागलपुर में कोई सिख यह कह दे कि वह कड़ा नहीं पहन सकता, पगड़ी नहीं पहन सकता या गुरुद्वारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय का एक भी शख्स अगर इस बात को कह दे तो वह बीजेपी अभी छोड़ देंगे।

बिट्टू ने कहा कि अलगाववादियों ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है।

राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली और देश भर में बीजेपी से जुड़े सिख समुदाय के नेताओं ने प्रदर्शन किया था। बीजेपी नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत और सिख समुदाय के लोगों का अपमान किया है।

कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू?

रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं। बेअंत सिंह ने सिख कट्टरपंथ के खिलाफ पंजाब में बड़ी लड़ाई लड़ी थी। 1995 में एक आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई थी।

बिट्टू लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहे थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। रवनीत सिंह बिट्टू ने 2009, 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें लुधियाना सीट से चुनाव लड़ाया था लेकिन बेहद नजदीकी मुकाबले में बिट्टू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में जीत-हार का अंतर लगभग 21000 वोटों का रहा था।