Rahul Gandhi Remark On Sikhs: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। अमेरिकी दौरे पर राहुल गांधी ने सिखों पर कुछ ऐसा कहा, जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी हमलावर नजर आ रही है। राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार करते हुए कहा कि अचानक राहुल ने कहा कि भारत में सिख समुदाय में एक खास तरह की चिंता है कि वे पगड़ी या कड़ा नहीं पहन सकते। मैं छह दशकों से पगड़ी और कड़ा पहन रहा हूं।

हरदीप पुरी ने आगे कहा कि अगर हमारे इतिहास में ऐसा कोई समय रहा है, जब हमें असुरक्षा महसूस हुई है तो वह समय था जब राहुल गांधी का परिवार सत्ता की सीट पर था। राहुल पर झूठी कहानी फैलाने का आरोप लगाते हुए पुरी ने 1984 की हत्याओं को भी याद किया। पुरी ने कहा कि 1984 में एक सोची-समझी साजिश के तहत सिखों का नरसंहार किया गया था। 3000 से ज्यादा बेगुनाह लोग मारे गए थे। इस पर अपनी गलती मानने की बजाय कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरों पर सवाल उठा रहे हैं।

राहुल गांधी के किस बयान पर मचा बवाल

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में एक सिख व्यक्ति से सवाल करते हुए पूछा कि मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है। उस व्यक्ति के जवाब देने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।

‘निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी को…’, अमेरिका में राहुल गांधी ने फोड़ा एक और ‘सियासी बम’

हरदीप पुरी ने राहुल गांधी की आलोचना की

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर हमला करने के लिए भी राहुल गांधी की आलोचना की। पुरी ने कहा कि वह एक आम नागरिक के तौर पर भारत से बाहर नहीं गए हैं। वह विपक्ष के नेता के तौर पर देश से बाहर गए हैं। पुरी ने कहा कि राहुल गांधी के एडवाइजर ने कहा कि वह पप्पू नहीं है। चाहे वह पप्पू हो या गप्पू, मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है। राहुल गांधी को राष्ट्रीय एकता जैसे मुद्दों पर बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए।