प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर ‘‘सूट-बूट की सरकार’’ चलाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक ‘‘कुर्ता-पायजामा सरकार’’ का वादा किया जो आम आदमी के लिए काम करेगी ।
मोदी सरकार को रईसों की सरकार बताते हुए राहुल ने कहा, ‘‘हम आपकी सरकार चाहते हैं । शर्ट की सरकार, चप्पल की सरकार, कुर्ता-पायजामा की सरकार । और यह हम आपको दिखाएंगे ।’’
अपने संसदीय क्षेत्र में ग्रामीणों से मुखातिब राहुल ने उनसे पूछा कि क्या उनमें से कोई ‘सूट-बूट’ पहना है । फिर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि ‘सूट-बूट’ पहनने वाले सिर्फ दिल्ली में ही नजर आते हैं ।
राहुल ने उनसे यह भी कहा कि यदि मोदी सरकार अपने वादे पूरे नहीं करेगी, तो कांग्रेस उस पर दबाव बनाने का काम करेगी ।