US-India Tariff Deal: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ चल रही भारत की बातचीत को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने एक्स पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बयानों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप की बातें मान लेंगे। बता दें कि टैरिफ टाइमलाइन की मियांद 9 जुलाई को खत्म हो रही है।
दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापार समझौते पर गतिरोध के बीच समय सीमा के आगे झुक जाएंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्रेड डील को लेकर ऐसे वक्त में बयान दिया है, जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ तभी व्यापार समझौता करेगा जब उसके हितों की रक्षा होगी।
राहुल गांधी ने किया ट्रेड डील का दावा
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते पर 9 जुलाई की समयसीमा से पहले हस्ताक्षर होने की संभावना है। वहीं राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा, “पीयूष गोयल अपनी छाती पीट लें। मेरे शब्दों पर ध्यान दें, मोदी ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे।”
ट्रंप ने भारत के लिए क्या कहा था?
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत को टैरिफ का बड़ा दुरुपयोग करने वाला और “टैरिफ किंग” कहा था। ट्रंप ने 2 अप्रैल को “मुक्ति दिवस” पर पारस्परिक टैरिफ के तहत भारतीय उत्पादों पर 26% शुल्क लगाने की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में टैरिफ को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया, जिससे देशों को अमेरिका के साथ समझौता करने का मौका मिल गया।
इस प्रकार अंतरिम व्यापार समझौते के बिना भारत को 26% टैरिफ के लिए तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि एक प्रमुख मुद्दा यह है कि भारत ने मक्का और सोयाबीन जैसे अमेरिकी कृषि आयातों पर टैरिफ कम नहीं करने का कड़ा रुख अपनाया है। भारत में 80 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले डेयरी क्षेत्र में व्यापक पहुंच की ट्रम्प प्रशासन की मांग भी विवाद का विषय रही है।
मराठी अस्मिता की बात, ठाकरे ब्रदर्स साथ-साथ… आज महाराष्ट्र में सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन
गुजरात में क्या पाटीदार समुदाय से होगा कांग्रेस अध्यक्ष? प्रमुख चेहरे राहुल गांधी से कर रहे संपर्क