पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस नेता राजधानी दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से 1 सफदरजंग रोड स्थित इंदिरा मेमोरियल तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च को क्रांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लीड किया। इस दौरान मार्च में राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, सुशील कुमार शिंदे और गुलाम नबी आजाद ने मार्च में हिस्सा लिया। इन नेताओं के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर इंदिरा गांधी को याद किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर श्रद्धांजिल दी। वहीं सोमवार को ही देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार को भी श्रद्धांजलि अर्पण की।
गौरतलब है कि शक्ति स्थल पर हर साल होने होने वाला स्मरणोत्सव कार्यक्रम इस साल नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि शक्ति स्थल बर्ड फ्लू की वजह से बंद है। खुद कांग्रेस की तरफ से शनिवार (29 अक्टूबर) को इस बात की घोषणा की गई। दो बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद इंदिरा गांधी की याद में बना शक्ति स्थल पिछले मंगलवार से बंद है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राजधानी में बर्उ फ्लू की आशंका के चलेते बत्तखों की मौत के बाद शक्ति स्थल को बंद कराया है।
Tributes to Mrs. Indira Gandhi on her death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2016
#IndiraGandhi Death Anniversary: Rahul Gandhi leads Congress march from Party HQs to Indira Gandhi memorial pic.twitter.com/fah8KSXnQl
— ANI (@ANI) October 31, 2016
इससे पहले राजधानी में राजघाट के नजदीक शक्ति स्थल से शनिवार को चार कौए मरे मिले थे। इनको मिलाकर संदिग्ध बर्ड फ्लू से मरने वाल पक्षियों की संख्या 77 हो गई थी। इन पक्षियों के कंकाल से लिए गए नमूनों को जांच के लिए भोपाल में हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिसीसेस लेबोरेटरी भेजे दिया गया था।
I bow to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary. We recall his rich contribution to India.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2016
Read Also: शक्ति स्थल बंद, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी नहीं होगा कोई कार्यक्रम

