Bihar News: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है और कहा कि राहुल गांधी अब हार के मौसम वैज्ञानिक हो गए हैं। उन्होंने अपनी हार की भविष्यवाणी कर दी है।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी अब मौसम वैज्ञानिक अब नए हो गए हैं। हार के मौसम वैज्ञानिक और वो अपनी हार का जायजा उनको मिल चुका है। जनता एनडीए के साथ है तो मैच फिक्स भी जनता के ही साथ है। जनता आज एनडीए के साथ में इसलिए है हर गांव में सड़क है बिजली है, स्वास्थ्य है और हर सेक्टर में सरकार काम कर रही है और जनता एनडीए के साथ है। राहुल गांधी को यह पता चल गया है, इसीलिए वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं। डर गया सो मर गया वो मरे हुए व्यक्ति है। राजनीतिक दृष्टि से अब उन में कोई जान नहीं है।’
कांग्रेस बिहार चुनाव हारने जा रही – शहजाद पूनावाला
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने भारतीय सेना पर जिस तरह की टिप्पणियां की हैं, उसके बाद यह तय है कि वे बिहार चुनाव हारने जा रहे हैं। अब जब वे चुनाव हारने जा रहे हैं, तो पहले से बहाने बनाना जरूरी है। चुनाव आयोग ने उनके सभी सवालों के तथ्यात्मक जवाब एक बार नहीं बल्कि कई बार दिए हैं, लेकिन राहुल गांधी को लगता है कि उनका परिवार तंत्र संवैधानिक तंत्र से ऊपर है, इसलिए जब वे चुनाव हार जाते हैं, तो उन्हें चुनाव आयोग में खामियां नजर आती हैं। जिनके परिवार का पूरा चरित्र ही संवैधानिक संस्थाओं की हत्या करना हो, उन्हें दूसरों पर ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप नहीं लगाना चाहिए।
संवैधानिक संस्थाओं पर टिप्पणी करना सही नहीं – जेडीयू नेता
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, ‘राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, लेकिन शायद उन्हें इस जिम्मेदारी का महत्व नहीं पता। जब वे चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक है, लेकिन जब वे हारते हैं, तो वे कहते हैं कि नतीजों को प्रभावित किया गया। संवैधानिक संस्थाओं पर इस तरह की टिप्पणी उचित नहीं है। जिस तरह से उन्होंने बेबुनियाद आरोप लगाए और जिस तरह से चुनाव आयोग ने उनका राजनीतिक रूप से पर्दाफाश करते हुए जवाब दिया, अब उनके पास बचाव के लिए क्या बचा है।’ राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव पर फिर उठाए सवाल पढ़ें पूरी खबर…