कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली में जिस नाई की दुकान पर बाल सेट करवाए थे उसके लिए अब एक तोहफा भिजवाया है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें राहुल गांधी एक छोटी सी दुकान में दाड़ी सेट करवाते हुए दिखाई दे रहे थे। अब जब मिथुन नाम के दुकानदार के पास तोहफा पहुंचा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक मोची से मुलाकात की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
नाई की दुकान के मालिक ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 13 मई को लालगंज में एक जनसभा में शामिल हुए थे, जहां से निकलने के दौरान ब्रजेंद्र नगर में मिथुन के सैलून में राहुल रुके और अपनी दाढ़ी सेट कराई। मिथुन ने शुक्रवार को बताया कि राहुल गांधी ने उनसे काफी देर तक बात की थी।
मिथुन ने कहा कि मेरी दुकान के पास एक गाड़ी रुकी और दो लोगों ने गाड़ी में से दो कुर्सियां, एक शैंपू चेयर, इनवर्टर सेट आदि सामान उतारा और मुझे सौंप दिया। मिथुन को बताया गया कि यह सामान राहुल गांधी ने भेजा और इसके बाद वे लोग चले गए। इस पर मिथुन ने खुशी जताई। हालांकि इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि “सांसद की ओर से सामान भिजवाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पता चली है। अगर सामान आया है तो यह बहुत अच्छी बात है।”
इसके पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मामले में पेशी के बाद लौटते समय कूरेभार इलाके में एक मोची की दुकान पर रुककर चप्पल और जूते का काम किया था। राहुल ने राम चैत की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद उन्हें एक सिलाई मशीन भेजी थी।