बिहार में चल रही वोटर लिस्ट SIR प्रक्रिया के खिलाफ संसद भवन के बाहर विपक्षी दलों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के बयान को बकवास बताया। राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सीरियस मामला है, चुनाव आयोग Election Commission of India की तरह काम नहीं कर रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज उन्होंने कुछ बयान दिया, ये कंप्लीट नॉनसेंस है। तथ्य ये हैं कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है। अब हमारे पास 100% ठोस सबूत हैं कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक में एक सीट पर बेइमानी करने दी। हमारे पास 100% प्रूफ हैं। हमने सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र को देखा और हमें सबूत मिल गए।
चुनाव आयोग से बोले- आपको बचने नहीं देंगे
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरी तरह से विश्वास है कि सीट दर सीट इस तरह का ड्रामा किया गया है। हजारों की संख्या में ऐसे नए वोटर्स को जोड़ा गया है, जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है। इसके अलावा वोटर डिलीट किए गए हैं। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे इससे बच निकलेंगे, तो आप गलतफहमी में हैं।”
तेजस्वी बोले- बिहार चुनाव बहिष्कार करने का विकल्प खुला है
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट SIR को लेकर पैदा विवाद के मद्देनजर उनकी पार्टी के पास आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का “विकल्प खुला” है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि NDA बिहार में वोटर लिस्ट SIR के समर्थन में इसलिए आया है, क्योंकि चुनाव आयोग सरकार के “राजनीतिक हथकंडे” के रूप में काम कर रहा है।