कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैंक घोटालों को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 5,35,000 करोड़ रुपये का बैंक घोटाला हुआ है। इस दौरान राहुल ने बीजेपी के अच्छे दिन वाले नारे पर भी निशाना साधा है।

हाल ही में सामने आई बैंक धोखाधड़ी के मामलों को लेकर केंद्र पर तंज कसते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि आजादी के बाद देश में इस तरह की धोखाधड़ी कभी नहीं हुई। राहुल ने ट्वीट कर कहा- ” मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई। लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।”

दरअसल सीबीआई ने शनिवार को ही एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ कथित तौर पर 22,842 करोड़ रुपये के 28 बैंकों को धोखा देने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले को लेकर सीबीआई ने शनिवार को कहा कि उसने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड (एबीजीएसएल) और उसके पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल के साथ-साथ तत्कालीन कार्यकारी निदेशक संथानम मुथास्वामी, निदेशक अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवेतिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा एक अन्य कंपनी, एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर भी आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के अपराधों के मामले में मामला दर्ज किया गया है।

अब इसी मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके इस घोटाले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था, अब राहुल गांधी ने पूरे बैंक घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सार्वजनिक रूप से धोखाधड़ी और जनता के पैसे की ठगी के बावजूद, सीबीआई, एसबीआई और मोदी सरकार ने नौकरशाही तकरार और फाइल पुशिंग में पूरे मामले को उलझा दिया।