भाजपा ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा और ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी दी। राहुल गांधी ने ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज के कदम को ‘आपराधिक कृत्य’ बताया था।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक है। और इन शब्दों के कारण मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे देश से माफी मांगे क्योंकि यह न केवल सुषमा स्वराज को बदनाम करना है बल्कि देश की विदेश मंत्री को बदनाम करना है जो दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।’’
सुषमा स्वराज के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘बचकाना’ और ‘अपरिपक्व राजनीति’ करार देते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं, तब यह गंभीर समस्या है। हमें उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना होगा।’’
सुषमा के खिलाफ आरोपों को आधारहीन करार देते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा ने किसी कानून, संविधान का उल्लंघन नहीं किया है और न ही वे भ्रष्ट्र गतिविधियों में शामिल हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘सुषमा स्वराज के खिलाफ सभी आरोप निराधार है। उन्होंने न तो किसी कानून का उल्लंघन किया है और न ही संविधान का। वह देश की प्रमुख नेताओं में हैं।’’
उल्लेखनीय है कि कल राहुल गांधी ने कहा था कि सुषमाजी ने आपराधिक कृत्य किया है, भगोड़े को हस्ताक्षर करके दे दिया। वहां के उच्चायोग को पता नहीं, वहां की सरकार को पता नहीं। भारत के एक मंत्री का इस प्रकार भगोड़े को मदद करना आपराधिक कृत्य है।