Rafale Deal Verdict, Rahul Gandhi Supreme-Court: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (14 नवंबर) को राफेल डील पर दाखिल सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया। जिसके बाद बीजेपी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य और मोदी सरकार की बड़ी जीत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि कोर्ट ने ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर राहुल को भविष्य में संभलकर बोलने की नसीहत दी। कोर्ट द्वारा उनकी माफ़ी को स्वीकार कर लिया गया, जिसके बाद यह साफ़ हो गया कि अब उनके खिलाफ मानहानि का केस नहीं चलेगा। लेकिन अब इस मुद्दे पर बीजेपी राहुल समेत पूरी कांग्रेस पर हमलवार हैं। पूर्व बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आदि ने राहुल की आलोचना की है।
परेश रावल ने कसा तंज: गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिना नाम निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा- “चौकीदार को चोर बोल के एक चमगादड़ बेचारा मोर बनने चला था।”
केंद्रीय मंत्री का जवाब: राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगे और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं, देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है, वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे।
पीएम मोदी को कहा था चोर: रविशंकर ने कहा कि जब ये (कांग्रेस) सुप्रीम कोर्ट से हार गए तो इन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में अपना मुख्य मुद्दा बनाया और राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे लोकप्रिय और ईमानदार नेता को चोर कहा है। कांग्रेस ने झूठ बोला, हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया, भारत की विदेशों में साख को घटाने की कोशिश की। इसलिए आज राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगने की जरुरत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज मानहानि मामले पर माफी मांगने पर आपको छोड़ा है। किन क्या देश की जनता से आंख मिलाने के लिए माफ़ी मांगेंगे आप?