राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद की जांच की मांग करने वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब आक्रामक रुख अख्तियार करने की तैयारी में है। पार्टी ने मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों समेत अपने प्रमुख नेताओं को सोमवार को देश के 70 शहरों में कांग्रेस पर निशाना साधने के लिये तैनात किया है। पार्टी के मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट तरीके से सच्चाई बयां करने के बाद भाजपा केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के उसके प्रयास का पर्दाफाश करेगी।’’ उन्होंने कहा कि यह फैसला युद्धक विमान के सौदे को लेकर सरकार के खिलाफ आरोप लगा रहे लोगों के झूठ पर लगाम लगाएगा।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भोपाल में, प्रकाश जावड़ेकर हैदराबाद में, सुरेश प्रभु बेंगलुरु में, निर्मला सीतारमण मुंबई में, जेपी नड्डा तिरुवनंतपुरम में और धर्मेंद्र प्रधान वाराणसी में प्रेस वार्ता करेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फड़णवीस, विजय रूपाणी, सर्वानंद सोनोवाल क्रमश: गुवाहाटी, अहमदाबाद, जयपुर और अगरतला में मीडिया को संबोधित करेंगे।
पार्टी के केंद्रीय अधिकारी भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय महासचिव राम माधव चेन्नई में, सरोज पांडे जबलपुर में, भूपेंदर यादव रांची में तथा अरुण सिंह विशाखापटनम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधेंगे।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार (15 दिसंबर) को कहा कि राहुल गांधी झूठ का एटीएम हैं। तीन राज्यों में पार्टी की हार के बाद राफेल सौदे के मसले पर शुक्रवार को आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के एक दिन बाद वह काफी उग्र तेवरों में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी झूठ का एटीएम हैं और उच्चतम न्यायालय के करारे तमाचे के बावजूद यह झूठ का एटीएम लगातार झूठ बोल रहा है। जहर उगल रहा है। ये लोग देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं। लेकिन जनता समझदार है। इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।’’
बता दें कि केंद्र ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शीर्ष न्यायालय के फैसले में उस पैराग्राफ में संशोधन की मांग की है जिसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) रिपोर्ट और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के बारे में संदर्भ है।