उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां सपा विधायक (SP MLA) और पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे पर ट्रैक्टर ड्राइवर के ऊपर फायरिंग करने और फिर उसे घर में बांधकर पीटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद सपा MLA के बेटे की इकोस्पोर्ट कार में ट्रैक्टर की रगड़ लग जाने के बाद हुआ था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कथित पीड़ित पक्ष की ओर से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक के आवास का घेराव किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई है।
क्या है मामला: स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बुधवार की शाम रायबरेली सदर के बेहटा गांव निवासी संतोष ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा था, इस दौरान पीएसी गेट के पास ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय के बेटे प्रतीक की कार में ट्रैक्टर से रगड़ लग गई। आरोप है कि इसके बाद विधायक पुत्र और संतोष में बहस होने लगी। इस बीच प्रतीक ने हवा में फायर झोंक दिया और दोस्तों-गार्ड्स के साथ मिलकर ट्रैक्टर ड्राइवर को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि घर के अंदर ले जाकर संतोष को जमकर पीटा गया।
पुलिस और नाराज ग्रामीणों में हुई तीखी बहस: घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर ड्राइवर के गांव के लोगों ने सपा विधायक के निवास को घेर लिया। इस बीच मौके पर पहुंची मिलएरिया पुलिस और सीओ सिटी से नाराज ग्रामीणों की तीखी बहस हुई। जहां लोग MLA के बेटे पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा रहे थे तो वहीं पुलिस अधिकारी मामले में दोषियों पर एक्शन लेने की बात कहते हुए नजर आए। हालांकि लोगों का आरोप है कि उनपर जबरन समझौते का दबाव डाला जा रहा है।
Hindi News Today, 11 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले में हो गई सुलह? बताया जा रहा है कि धारा 144 लागू होने के बाद भी पब्लिक प्लेस पर खुलेआम फायरिंग और मारपीट के आरोपों से घिरे विधायक के बेटे को लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक निवास के पास नाराज भीड़ को समझाने के बाद पुलिस ने थाने में बुलाकर सुलह के दबाव डाला। हालांकि इस घटना के बाद रायबरेली जिले में सपा विधायक को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है।