उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार (21 अप्रैल) को बीजेपी की रैली से ठीक पहले मंच के पास आग लगी तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने घटना को शुभ संकेत करार दे दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित शाह ने बाद में रैली में बोलते हुए कहा- ”योगी जी की सरकार ने यूपी में विकास के लिए योगदान दिया है। कुछ देर पहले यहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ था, सभी मीडिया चैनल धुआं दिखा रहे थे। जब कुछ अच्छा होना होता है तो कुछ बाधाएं आती ही हैं। यह इस बात का संकेत है कि रायबरेली में कुछ बड़ा होने वाला है।” अमित शाह अपने पूरे भाषण में कांग्रेस पर हमलावर रहे। अमित शाह ने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के परिवारवाद की बात याद दिलाई और भरोसा दिलाया कि वहां से बीजेपी जीतती है तो जिले की तरक्की होगी। कांग्रेस की पारंपरिक सीट मानी जाने वाली रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं। अमित शाह ने कहा कि वह रायबरेली को परिवारवाद से मुक्त कराएंगे और इसके लिए अभियान आज से ही शुरू है।
Yogi Ji's govt has contributed towards development of UP. A while ago there was a short circuit here, all media channels were showing smoke. When something good is about to happen some obstacles do come. It's sign that something big is about to take place in Raebareli: Amit Shah pic.twitter.com/3C6HPWDZSj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2018
अमित शाह ने कांग्रेस के अलावा उत्तर प्रदेश की सत्ता पर लंबे समय तक काबिज रहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शासन की भी याद दिलाई और कहा उनके राज नें देश के अग्रणी राज्यों में होते हुए भी उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ता गया। अमित शाह में रायबरेली समेत तमाम इलाकों में बिजली दुरुस्त किए जाने को लेकर मोदी और योगी सरकार को क्रेडिट दिया। रायबरेली और राज्य के मुद्दों से इतर बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं के पूर्व कथनों, जिनमें भगवा आतंकवाद जैसे शब्द शामिल हैं, आदि पर बरसे।
अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने हिंदू संस्कृति को बदनाम किया है। उन्होंने इसे लेकर जनता से भी सवाल पूछ लिया- ‘कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का झूठ फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए या नहीं?’ रायबरेली के जीआईसी मैदान में आयोजित की गई रैली अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई नेता मौजूद रहे।
Raebareli: Smoke seen rising out of a rally of UP CM Yogi Adityanath and BJP President Amit Shah, issue being resolved by the authority. pic.twitter.com/vrZTguqR5w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2018