मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री आर आर पाटिल  एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में छा गए हैं। आर आर पाटिल  ने महिलाओं की इज्जत को ध्यान में नहीं रखा और रेप से जुड़ा एक शर्मनाक बयान देकर अपनी ही जग हंसाई करवा ली। एमएनएस  के उम्मीदवार सुधाकर खाडे अभी रेप के मामले में जेल में बंद हैं। इस पर आर आर पाटिल ने यह बयान दे दिया कि अगर सुधारक को रेप करना ही था, तो इलेक्शन के बाद करना चाहिए था।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सांगली जिले में चुनाव प्रचार करते समय आर आर पाटिल ने ये विवादास्पद बातें कहीं।

वहीं जब उनके इस बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया तब आर आर पाटिल अपनी सफाई में यह कहते नज़र आए कि उनका ऐसा बयान देकर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। इससे पहले भी आर आर पाटिल अपने विवादास्पद बयान के लिए कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं।