Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। उच्च सदन में सत्र के पहले ही दिन सरकार से इस विमान हादसे को लेकर प्रश्नकाल में कई सवाल पूछे जाएंगे। राज्यसभा की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पूछे जाने वाले तारांकित 15 प्रश्नों में से आठ प्रश्न नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित हैं। इनमें से पांच सवाल अहमदाबाद हवाई दुर्घटना, उसकी जांच और हवाई यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज कुमार झा ने नागर विमानन मंत्री ने पूछा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा तीन वर्षों के दौरान कितने सुरक्षा और रखरखाव निरीक्षण किए गए? इन निरीक्षणों के दौरान पहचानी गई अनियमितताओं की संख्या और प्रकृति क्या रही?
इसी तरह आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संदीप कुमार पाठक ने मंत्री से पूछा कि तीन वर्षों के दौरान यात्री विमानों में यात्री सुरक्षा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की एअरलाइन कंपनियों के खिलाफ कुल कितने मामले दर्ज किए गए?
इसके साथ ही पाठक ने पूछा है कि कितने मामलों की जांच की गई है और कितने मामलों की जांच होनी बाकी है। जांच के बाद दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के दोषी पाई गई एअरलाइन कंपनियों की संख्या और दोषी पाई गई कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का वर्ष वार और कंपनी-वार ब्योरा क्या है? और तीन वर्षों के दौरान सुरक्षा कारणों से रद्द की गई यात्री उड़ानों की संख्या का वर्ष वार और कंपनी-वार ब्योरा क्या है?
सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूछा कि हाल के दिनों में यात्रा के दौरान विमानों में बढ़ी ‘टर्बुलेंस’ घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने क्या कदम उठाए हैं? इसी तरह कांग्रेस के ही जीसी चंद्रशेखर ने एअरलाइन कंपनियों द्वारा सुरक्षा उपायों से संबंधित सवाल पूछा।
उन्होंने पूछा कि देश में एअरलाइन कंपनियां क्या सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं कर रही हैं? क्या यह सही है कि पिछले दिनों में कुछ विमानों ने विभिन्न कमियों की वजह से आपात लैंडिंग की है? सरकार द्वारा डीजीसीए पर अब तक किस प्रकार की कार्रवाई की गई है।
भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने भी इस मामले पर सवाल पूछा है। उनका सवाल है कि क्या अहमदाबाद हादसे के बाद सभी 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सरकार ने जांच करवाई है? जांच के परिणाम क्या रहे। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या सरकार सभी विमानन कंपनियों से उनके पास उपलब्ध सभी विमानों की जांच कराएगी?
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से जा टकरा था। दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 241 विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य थे। आश्चर्चजनक रूप से इस हादसे में एक विमान यात्री बच गया था। वहीं, एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को वापस लौटन पड़ा है। पढ़ें…पूरी खबर।
(जनसत्ता के लिए सुशील राघव की रिपोर्ट)