मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रिटेन का दूसरा सबसे अमीर परिवार भारतीय मूल का है। जी हां, वह परिवार है श्रीचंद परमानंद हिंदुजा (एसपी हिंदुजा) और उनके अन्य तीन भाइयों का। यह परिवार ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ का पड़ोसी भी है। हिंदुजा परिवार टेक उद्यमी जेम्स डायसन के बाद ब्रिटेन का दूसरा सबसे धनी परिवार है। एसपी हिंदुजा के तीन छोटे भाई हैं।

हालांकि, यह परिवार 13.6 बिलियन डॉलर (करीब 99 हजार करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ जेम्स डायसन से बहुत पीछे नहीं हैं। ऐसे में जाहिर है आप हिंदुजा परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति श्रीचंद परमानंद हिंदुजा और उनके भाइयों के बारे में सब कुछ जानना चाहेंगे। एसपी हिंदुजा के नाम से विख्यात श्रीचंद परमानंद द हिंदुजा ग्रुप के चेयरपर्सन हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, वह और उनका परिवार वेस्टमिंस्टर के बेहद पॉश इलाके स्थित 13-16 कार्लटन हाउस टेरेस का मालिक है। इसकी 2013 में कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर (करीब 3.65 हजार करोड़ रुपए) थी।

यह हवेली 50 हजार वर्ग फीट में फैली है। यह हवेली 6 मंजिला और अंदर से चार हिस्सों में बनी हुई है। चारों हिस्से आपस में जुड़े हुए हैं। यह हवेली एक समय किंग जॉर्ज चतुर्थ की संपत्ति थी, जब वह प्रिंस रीजेंट थे। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह बकिंघम पैलेस (ब्रिटिश महारानी का आधिकारिक निवास) के बगल में है।

हिंदुजा परिवार ब्रिटेन की महारानी के कार्यक्रमों में भी दिखाई देता है। महारानी अपने शाही भोज में हिंदुजा परिवार को शामिल करना नहीं भूलती हैं। हालांकि, एसपी हिंदुजा पूर्णतया शाकाहारी हैं। उन्होंने कभी भी मांस और मदिरा को हाथ भी नहीं लगाया है। यही वजह है कि वह शाही भोज में भी अपना शाकाहारी खाना लेकर जाते हैं। उनका शाकाहारी भोजन उनके सख्त निर्देशों के अनुसार तैयार किया जाता है।

एसपी हिंदुजा के तीन छोटे भाई गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं। उनका भी ग्रुप में काफी दखल है। जब भी बहुराष्ट्रीय समूह की विशाल संपत्ति के  स्वामित्व की बात आती है, तो ‘सब कुछ सबका है और किसी का भी कुछ नहीं है,’ वाली कहावत चरितार्थ होती है।