Jalgaon Train Accident News: बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह कैसे फैली, इसकी जानकारी गुरुवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि जलगांव ट्रेन हादसा पुष्पक एक्सप्रेस के अंदर एक चाय विक्रेता द्वारा अफवाह की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि इस वजह से यात्री घबरा गए और उनमें से कुछ ने कूदना शुरू कर दिया।

पुणे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद पवार ने कहा कि पेंट्री से एक चाय विक्रेता ने चिल्लाकर बताया कि कोच में आग लग गई है। यूपी के श्रावस्ती ने यह सुना और कोच में अन्य यात्रियों को यह गलत जानकारी दी। इस वजह से उस कोच और बराबर वाले डिब्बे में सवार यात्रियों में भ्रम पैदा हो गया। उन्होंने बताया कि कुछ डरे हुए यात्री ट्रेन की दोनों तरफ से खुद को बचाने के लिए कूदने लगे।

उन्होंने आगे बताया कि क्योंकि ट्रेन तेज गति में चल रही थी, एक यात्री ने अलार्म ट्रेन खींच दी। ट्रेन के रुकते ही, लोग नीचे उतरने लगे और इसी दौरान बगल वाले ट्रैक से गुजरी कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। अजित पवार ने बताया कि कर्नाटक एक्सप्रेस ने कोच से नीचे उतरे यात्रियों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कई लोगों की जान चली गई और शव क्षत-विक्षत हो गए।

Pushpak Express Accident: ‘लोग आग-आग चिल्लाते हुए भागे…’, पुष्पक एक्सप्रेस में सफर कर रहे लोगों ने बताई आपबीती

मरने वालों में 10 की पहचान हुई

अजित पवार ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले 13 यात्रियों में से 10 की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में चार यात्री नेपाल के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन दो यात्रियों ने आग की अफवाह को आगे बढ़ाया था, वो भी हादसे में घायल हुए हैं। अजित पवार ने बताया कि जिले के गार्डियन मिनिस्टर और अधिकारी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद ही दोनों दिशाओं में ट्रेनों की मूवमेंट फिर से शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें: हादसा या साजिश? प्रयागराज के पास वंदे भारत ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, बड़ा हादसा टला