Punjab News: पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। उन्हें चंडीगढ़ से दबोचा गया। सीबीआई ने रिश्वत की शिकायत मिलने पर ट्रैप लगाकर भुल्लर को गिरफ्तार किया। उन पर हर महीने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई पिछले कुछ दिनों से डीआईजी भुल्लर को मॉनिटर कर रही थी। उसी कड़ी में आज उन्हें सीबीआई की टीम ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भुल्लर के चंडीगढ़ और रोपड़ के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी। हालांकि इस मामले में अभी तक सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।

अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा, इस उद्योगपति को आप ने बनाया उम्मीदवार

कैसे हुई डीआईजी भुल्लर की गिरफ्तारी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने ये कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की थी। जैसे ही रिश्वत की रकम स्वीकार की गई, टीम ने मौके पर पहुंचकर डीआईजी भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी डीआईजी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा, इस उद्योगपति को आप ने बनाया उम्मीदवार

कौन हैं DIG हरचरण सिंह भुल्लर?

पंजाब पुलिस में कार्यरत हरचरण सिंह भुल्लर एसपीएस से आईपीएस बने थे। उनका जन्म 1967 में हुआ था। वह राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में जाने जाते हैं। वे पटियाला रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। इससे पहले वह रूपनगर रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं।

बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर इसी साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने रोपड़ में पंजाब सरकार के ड्रग्स के खिलाफ अभियान को लीड किया था। उन्होंने कहा अपनी रेंज काफी अच्छा काम होने का दावा किया था। पंजाब में अकाली दल के चर्चित नेता विक्रम सिंह मजीठिया केस में एसआईटी की कमान भी उनके हाथ में थी।