दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के मामले में राजनीतिक तेज होती जा रही है। वहीं रविवार को तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि उनका इरादा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्रग कारोबार का भंडाफोड़ करने के बजाय पंजाब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में दिलचस्पी दिखा रही है।

रविवार को द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बग्गा ने कहा, “उन्हें एक ट्वीट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कहा गया कि वह केजरीवाल को जीने नहीं देंगे। लेकिन मेरा उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।” बग्गा ने कहा, “मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके मुताबिक मैं केजरीवाल को मारना चाहता था।”

उन्होंने कहा कि मैंने केवल इतना कहा था कि जब तक वह (कश्मीर फाइल्स पर अपने बयान के लिए) माफी नहीं मांगते, मैं उन्हें शांति से जीने नहीं दूंगा। इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा इरादा उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का है।

बता दें कि शनिवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने बग्गा को राहत देते हुए 10 मई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। वहीं बग्गा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल खुद को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर से बड़ा मानते हैं। बग्गा ने सीएनएन-न्यूज 18 से बातचीत में यह बात कही।

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि मैं कानूनी सहायता ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल से माफी नहीं मांगेंगे। बग्गा ने कहा कि केजरीवाल बहुत डरे हुए थे, और रात को सो नहीं पा रहे थे। इसीलिए दिल्ली के सीएम ने उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की थी। 10 मई तक कानूनी राहत देने को लेकर बग्गा ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि पंजाब के आप नेता सनी अहलूवालिया ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मोहाली में धार्मिक भावनाओं को भड़काने, समाज में वैमनस्य पैदा करने, घृणा और विद्वेष की भावना को बढ़ावा देने के लिए भड़काऊ और झूठे बयान देने का आरोप लगाया था। इसके चलते बग्गा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 505 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

6 मई को भाजपा नेता बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया था लेकिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया और दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बाद में बग्गा को दिल्ली पुलिस वापस दिल्ली लेकर आई।