Punjab Minister Harjot Bains: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को 15 अगस्त की रात सांप ने उस वक्त काट लिया था, जब वो बाढ़ प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे थे। बैंस ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी। हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब में बाढ़ प्रभावित इलाके में बचाव अभियान के दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया था। अब उनकी हालत बेहतर है।

भारी बारिश के कारण पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के रूपनगर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और फिरोजपुर जिलों के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। दोनों जलाशयों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास और सतलज नदियों में जल स्तर बढ़ गया था, जिससे उनके तटों के पास के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी।

रूपनगर में आनंदपुर साहिब और नंगल में हरसा बेला, भलान, भनाम और बेला सहित कई गांव जलमग्न हो गए। बैंस अपने निर्वाचन क्षेत्र आनंदपुर साहिब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे। बैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगवान की कृपा से मेरे निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ के कारण बिगड़े हालात अब पहले से बेहतर हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘बचाव अभियान के दौरान 15 अगस्त की रात को मुझे एक जहरीले सांप ने काट लिया था, लेकिन इससे अपने लोगों की मदद करने के मेरे दृढ़ संकल्प में कोई कमी नहीं आई। भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं अब ठीक हूं। जहर का असर कम हो रहा है और मेरा ब्लड टेस्ट भी नॉर्मल आया है।’

कौन हैं हरजोत सिंह बैंस?

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस 31 साल की उम्र में विधायक बने थे। 2017 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए थे। वह आम आदमी पार्टी की युवा शाखा से जुड़े रहे हैं। बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 2014 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में कोर्स किया। बैंस की स्कूलिंक लुधियाना से हुई। वो पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर चुके हैं।

जानिए बैंस की पत्नी ज्योति यादव के बारे में-

बैंस ने 25 मार्च, 2023 को पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी डॉ. ज्योति यादव से शादी की। डॉ. ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वो मानसा जिले के एसपी के पद पर तैनात रही हैं। वो लुधियाना में ADCP भी रह चुकी हैं। उनका परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है।