पंजाब के लुधियाना जिले में एक 69 साल की अमेरिकी महिला का कंकाल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसका 67 साल का ब्रिटिश एनआरआई मंगेतर ही है। जिसने ये हत्या भाड़े पर लिए गए कॉन्ट्रैक्ट किलर के जरिए करवाई। लुधियाना पुलिस का कहना है कि एनआरआई व्यक्ति ने महिला की हत्या इसलिए कराई क्योंकि वह उससे शादी करने को तैयार नहीं था और उससे छुटकारा पाना चाहता था।

लुधियाना पुलिस ने बीते बुधवार को बताया कि अमेरिका की 69 वर्षीय एनआरआई महिला की कथित तौर पर ब्रिटेन में रहने वाले उसके 67 वर्षीय मंगेतर द्वारा भाड़े पर लिए गए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर ने हत्या कर दी। पुलिस ने ये भी बताया कि ब्रिटेन में रहने वाले व्यक्ति ने उसकी हत्या की योजना इसलिए बनाई क्योंकि वह उससे छुटकारा पाना चाहता था। वहीं पीड़िता की बहन के अनुसार दोनों की मुलाकात लगभग एक साल पहले एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी।

नाले से बरामद हुआ कंकाल के अवशेष

पीड़िता की पहचान रूपिंदर कौर के रूप में हुई है। वो भी लुधियाना की रहने वाली थी, वहां से वो अमेरिका चली गई थी। हालांकि कुछ महीनों से वह लुधियाना में रह रही थी। कथित तौर पर दो महीने पहले 12 जुलाई को लुधियाना के किला रायपुर गांव में उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि सुखजीत सिंह नाम के कॉन्ट्रैक्ट किलर की गिरफ्तारी के लगभग दो महीने बाद मंगलवार (16 सितंबर) को महिला के जले हुए कंकाल के अवशेष एक नाले से बरामद किए गए।

ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन हमलों के बाद नए रडार खरीदने में क्यों जुटी है सेना?

लुधियाना के डेहलों थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि रूपिंदर लंदन में रहने वाले एक एनआरआई और ब्रिटिश नागरिक चरणजीत सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी। चरणजीत ने रूपिंदर से शादी का वादा किया था, जिसके बाद रूपिंदर लुधियाना आ गई, जहां उसका अपनी बहन कमलजीत खैरा के साथ पहले से ही संपत्ति विवाद चल रहा था। वह सुखजीत सिंह के साथ किला रायपुर गांव में उसके घर पर रहने लगी। पुलिस ने बताया कि सुखजीत, चरणजीत का परिचित था और वे एक-दूसरे को सालों से जानते थे, क्योंकि दोनों चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए मिलकर प्रचार कर चुके हैं।

सुखजीत को बड़ी रकम ट्रांसफर करती थी रूपिंदर

इंस्पेक्टर ने बताया कि सुखजीत लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट का काम करता था। चूंकि वह अदालत में काम करता था, इसलिए चरणजीत ने उससे रूपिंदर के संपत्ति विवाद के मामले में मदद करने को कहा। इंस्पेक्टर ने बताया, ‘जल्द ही रूपिंदर ने अदालती मामले की अपनी पावर ऑफ अटॉर्नी सुखजीत के नाम कर दी और उसके साथ रहने लगी। इस बीच, वह चरणजीत पर वादे के मुताबिक शादी करने का दबाव भी बना रही थी, लेकिन वह शादी करना नहीं चाहता था और उससे छुटकारा पाना चाहता था।’

पुलिस ने बताया कि रूपिंदर सुखजीत के खाते में भी बड़ी रकम ट्रांसफर करती थी, जिसे वह और चरणजीत आपस में बांट लेते थे। हालांकि जब चरणजीत उससे शादी करने से हिचकिचाने लगा और उससे छुटकारा पाने का फैसला किया तो उसने सुखजीत से कहा कि वह उसे खत्म कर दे।

‘कट्टर राष्ट्रवादी’, वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष… जम्मू-कश्मीर में BJP की मुस्लिम नेता दरख्शां अंद्राबी कौन हैं?

इंस्पेक्टर ने बताया, ‘चरणजीत ने सुखजीत से कहा कि रूपिंदर उन दोनों के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला ज़रूर दर्ज कराएगी, इसलिए उसे खत्म कर देना ही बेहतर है। उसने सुखजीत को रूपिंदर की हत्या करने के लिए कहा और इसके लिए उसे 50 लाख रुपये देने का वादा किया। उसने सुखजीत से यह भी वादा किया कि काम पूरा होने पर वह उसे ब्रिटेन बुला लेगा।’

सुखजीत ने कबूल लिया जुर्म

पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई को सुखजीत ने किला रायपुर स्थित अपने घर में बेसबॉल के बैट से पीट-पीट के रूपिंदर की हत्या कर दी थी। वहीं इंस्पेक्टर ने ये भी बताया, ‘रूपिंदर की हत्या के बाद फिर सुखजीत ने अपने घर के स्टोररूम में कोयले की आग से उसकी लाश को जला दिया और उसके अवशेषों को चार थैलों में भर लिया। उसने जले हुए अवशेषों से भरे थैलों को अपनी बाइक पर लादकर घुंगराना गांव के एक नाले में फेंक दिया। हमने नाले से जले हुए अवशेष और पीड़िता का टूटा हुआ आईफोन बरामद कर लिया है।’ उन्होंने आगे बताया कि सुखजीत ने ‘अपना गुनाह कबूल कर लिया है।’ इंस्पेक्टर ने बताया कि चरणजीत ने अभी तक सुखजीत को हत्या के लिए 50 लाख रुपये नहीं दिए हैं।