फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता और गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सनी देओल ने जनता को गुमराह करने और धोखा देने का काम किया है। दरअसल, सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र की देखरेख करने और लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। एक पत्र जारी करते हुए देओल ने कहा कि उनकी जगह उनके प्रतिनिधि सभी जरूरी काम और बैठकों में हिस्सा लेंगे।
देओल ने लिखा है, “मैंने गुरप्रीत सिंह पुत्र सुपिंदर सिंह, गांव पालहेरी, जिला मोहाली पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वह मेरे संसदीय क्षेत्र में होने वाली जरूरी बैठकों और अहम मुद्दों को मेरी जगह देखेंगे।” गुरप्रीत एक लेखक और लाइन प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में 26 जून को ही लिखित में चिट्ठी मिल गई थी। उन्होंने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि देओल ने उन्हें स्थानीय मसलों को 24 घंटे निगरानी रखने के लिए नियुक्त किया है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “सनी देओल ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त करके गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है।” पीटीआई को दिए एक जवाब में डेरा बाबा नानक विधानसभा के एमएलए ने कहा, “एक सांसद कैसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है? मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, उनके प्रतिनिधि को नहीं।”

