पंजाब में नाभा जेल सबसे ज्यादा सिक्यूरिटी वाली जेलों में से एक है। लेकिन जब आप फेसबुक पर देखेंगे को उस जेल में बंद कैदी सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय हैं। जेल में बंद कैदियों ने करीब 150 तस्वीरें सोशल साइट्स पर अपलोड की है। यह हाल केवल नाभा जेल का ही नहीं है, बल्कि पटियाला और फरीदकोट जेल के कैदी भी नियमित तौर पर फेसबुक पर सेल्फी और जेल के अंदर की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
हाल ही में नाभा जेल में बंद शेरा खुबान गैंग का गैंगस्टर विक्की ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि उसने गैंगस्टर जसविंद्र सिंह उर्फ रॉकी को मार गिराया है। साथ ही पोस्ट में उसने भठिंडा के एसएसपी स्वपन शर्मा को कार्रवाई करने के लिए चेतावनी भी दी।
Read Also: लालू के उभरते ही जेल में अदालत लगाने लगा था शहाबुद्दीन
एडीजीपी (जेल) एमके तिवारी ने बताया कि उन्हें जेल से फेसबुक पर फोटो अपलोड करने और पोस्ट अपडेट करने की जानकारी है। लगातार जेलों में छापे मारे जा रहे हैं। साथ ही कहा कि जेलों में फोन की तस्करी पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस सिस्टम में सुराग को ढूंढ़ रही है। हमने हाल ही में कपूरथला, नाभा और पटियाला जेल में छापे मारे थे। वहां से हमें मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। हम यह समझने में नाकाम हो रहे हैं कि आखिर जेल में मोबाइल फोन की तस्करी कैसे नहीं रोक जा रही है। इसके साथ ही जेल में सर्च करने के दोबारा से आदेश दिए गए हैं।
कैदी जेल के अंदर अपनी सेल्फी, अन्य साथी कैदियों की तस्वीरें और जेल में एंज्वॉय करते हुए तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। 16 जनवरी को मंटू ग्रेवाल का स्टेटस पढ़ें तो उन्होंने लिखा है, ‘कोर्ट और पुलिस थाने हमारे दूसरे घर हैं, कोई शक? सुखा पटवारी के साथ मैं नाभा जेल में।’
Read Also: अलीगढ़ में यूपी की पहली पूर्ण साक्षर जेल, 450 कैदी दे रहे हैं स्नातक की परीक्षा
पिछले साल अक्टूबर में दो कथित गैंगस्टर राजविंद्र सिंह उर्फ लातू संधु और आशु ने फरीदकोट जेल से तस्वीरें पोस्ट की थीं। आशु की तस्वीरों के साथ लिखा था, ‘आज हम लोग जेल में बंद हैं, कल हम लोग संसार को जीत लेंगे, वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह’। एक अन्य तस्वीर में कैप्शन लिखा था, ‘Feeling Fantastic.’
Read Also: जेल में ली गई सेल्फी हुई वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
भठिंडा पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ‘लगभग हर कैदी के पास अपना पर्सनल मोबाइल फोन है। जब भी जेल में छापा पड़ता है तो फोन टॉयलेट या फिर प्राइवेट पार्ट्स में छुपा लिया जाता है। ड्रग्स भी इसी तरह से छुपाई जाती हैं।’
कपूरथला की मॉडर्न जेल में हाल ही में डाले गए एक छापे में पुलिस को 11 मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, तीन मोबाइल चार्जर और कुछ ड्रग्स में काम आने वाली चीजें बरामद हुई थीं।
Read Also: मुजफ्फरनगर जेल के 10 कैदी बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में पास हुए
