Punjab Gangster Jaggu Bhagwanpuria: पंजाब के बटाला में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके करीबी सहयोगी करणवीर की गुरुवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी देवेंदर बंबीहा के गैंग ने ली है। माना जा रहा है कि अब पंजाब में एक बार फिर इन गैंग के बीच खूनी खेल शुरू हो सकता है।
बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब हरजीत कौर और करणवीर एक गाड़ी में सवार थे। जैसे ही वे दोनों अर्बन एस्टेट इलाके में अपने घर के पास पहुंचे तभी मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
पुलिस के मुताबिक, करणवीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जग्गू भगवानपुरिया की मां को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे पंजाब में बदमाशों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
पंजाब में बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी से बवाल
हरजीत कौर और करणवीर अदालत से जुड़े एक मामले में तरनतारन गए थे और जब वे लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
गांव की पूर्व सरपंच थीं हरजीत कौर
हरजीत कौर गांव की पूर्व सरपंच भी थीं। गोलीबारी की यह घटना कादियान रोड पर एक बेकरी के बाहर हुई। पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार रात 10.45 बजे मिली। डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हरजीत कौर ने जेल में अपने बेटे के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए कई बार अदालतों का दरवाजा भी खटखटाया था। 2022 में उन्होंने मांग की थी कि उनके बेटे को बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराई जाए।
8 महीने में 4 मर्डर, जेल में हैं माता-पिता… कौन था रोमिल वोहरा जिसे पुलिस ने मार गिराया
इस साल मार्च की शुरुआत में भगवानपुरिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बठिंडा सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे असम की सिलचर जेल भेज दिया गया था। भगवानपुरिया ड्रग तस्करी, जबरन वसूली और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।
दो गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में हरियाणा के दो गैंगस्टर प्रभु दासूवाल और कौशल चौधरी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कहा जाता है कि ये दोनों बंबीहा गैंग से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें- 50 हजार रुपये में Pakistan को लीक कर दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी