आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में झंडा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह जमकर दहाड़े। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि अगर अबकी बार पाकिस्तान ने गुस्ताखी की तो सरकार सबक सिखाएगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम अपने किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का बाहरी आक्रमण या हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों के जरिए किसी भी तरह की गुस्ताखी करने की कोशिश करता है तो हम उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि जल्द ही पंजाब से गैंगस्टरों को ख़त्म किया जाएगा। अगर पंजाब में शांति रहेगी तो पूरे देश में शांति रहेगी।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान द्वारा तैयार किए गए कई आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने कई बड़े गैंगस्टरों को भी जेल में भेजा है। विदेश की जेलों में बंद कई गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस वापस लाने की भी कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रोन और दूसरे माध्यमों से पंजाब में ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश हो रही है लेकिन पुलिस उन्हें कामयाब नहीं होने देगी।

इसके अलावा उन्होंने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रही लड़ाई में भी किसानों का साथ देने का संकल्प लिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस करने के लिए किसानों के द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में साथ खड़े होने का संकल्प किया है।

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने रोजगार को लेकर भी कई वायदे किए। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में युवाओं को पहले भी रोजगार मिला और अब फिर से सरकार पंजाब के 1 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में 10 साल से नौकरी कर रहे सफाई कर्मचारियों को अब नियमित कर दिया जाएगा।