पुणे में पोर्श कार हादसे के आरोपी नाबालिग के दादा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने भाई से संपत्ति विवाद में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। सूत्रों का कहना है तब सुरेंद्र कुमार अग्रवाल के कहने पर छोटा राजन के गुर्गों ने गोलीबारी भी की थी। पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

सीबीआई कर रही मामले की जांच

सूत्रों के मुताबिक आरोपी के दादा एसके अग्रवाल का उनके भाई आपके अग्रवाल के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के लिए सुरेंद्र अग्रवाल ने छोटा राजन की मदद ली थी। जांच में सामने आया कि सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने छोटा राजन के गुर्गे विजय पुरूषोत्तम साल्वी उर्फ ​​विजय तांबट से बैंकॉक में जाकर मुलाकात की थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। 2021 से पुणे में मामले की जांच चल रही है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पुणे में 17 साल के लड़के ने तीन दिन पहले शराब के नशे में अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था। हादसे में अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) दोनों की मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश के रहने वाले दोनों इंजीनियर पुणे में नौकरी करते थे। घटना के पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जहां से उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने समेत मामूली सजा सुनाकर जमानत दे दी गई।

इस खबर के सामने आने के बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने इसके बाद आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी उसके मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया।

कौन है विशाल अग्रवाल

नाबालिग आरोपी का पिता विशाल अग्रवाल पुणे में रियल एस्टेट का कारोबार करता है। विशाल का पुणे में ब्रह्मा कॉर्प ने नाम से बड़ा उद्योग समूल है। कंपनी ने पुणे में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए हैं जिनमें वडगांव शेरी, खराड़ी, विमान नगर के प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस कंपनी ने पुणे में ली मेरिडियन होटल, रेजीडेंसी क्लब जैसे बड़े निर्माण भी किये हैं। विशाल को भी गाड़ियों का शौकीन माना जाता है। विशाल का एक बड़ा बेटा भी है। इसने भी कुछ दिनों पहले तेज रफ्तार कार से टक्कर मारकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।